पंजाब पंचायत चुनाव में कपूरथला के गांव ने सर्वसम्मति से चुनी पंचायत, एकता की मिसाल - News On Radar India
News around you

पंजाब पंचायत चुनाव में कपूरथला के गांव ने सर्वसम्मति से चुनी पंचायत, एकता की मिसाल

कपूरथला में सर्वसम्मति से पंचायत गठन

118

कपूरथला : में पंचायत चुनाव के नामांकन शुरू होने से पहले ही कपूरथला जिले के भुलत्थ के गांव बरियार में सर्वसम्मति से नई पंचायत का गठन किया गया। गांववासियों ने मतदान से 20 दिन पहले एकता का परिचय देते हुए पंचायत का चुनाव कर लिया। इस गांव ने सर्वसम्मति से तीन महिलाओं और चार पुरुषों को पंचायत के पंच के रूप में चुना, जिससे यह जिला कपूरथला का पहला गांव बन गया जहां सर्वसम्मति से पंचायत बनी।

नए सरपंच की प्राथमिकताएं
पंचायत के नव-निर्वाचित सरपंच नंबरदार सतपाल सिंह ने गांव के विकास और एकता पर जोर देते हुए कहा कि गांव के सभी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूरे किए जाएंगे। विकास कार्यों के लिए पंचायत गांववासियों से राय-मशवरा करेगी और सभी की सलाह लेकर आगे बढ़ेगी, जिससे गांव का सुधार और एकता बनी रहेगी।

गांव की एकता और सम्मान
गांववासियों द्वारा पंचायत को सम्मानित किया गया, जिससे गांव की एकता को बल मिला। सतपाल सिंह ने बताया कि उनके लिए गांव का सामूहिक विकास ही प्राथमिकता है और सभी के सहयोग से गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Comments are closed.