पंजाब का राष्ट्रीय राजमार्ग रहेगा जाम! घर से निकलने से पहले ज़रूर पढ़ें ये महत्वपूर्ण खबर। - News On Radar India
News around you

पंजाब का राष्ट्रीय राजमार्ग रहेगा जाम! घर से निकलने से पहले ज़रूर पढ़ें ये महत्वपूर्ण खबर।

135

समराला: पंजाब के विभिन्न जिलों में बायोगैस प्लांटों के विरोध में संघर्ष कर रहे ग्रामीणों द्वारा गठित पंजाब स्तरीय तालमेल कमेटी ने 10 तारीख को दिल्ली-जम्मू हाईवे को जाम करने का ऐलान किया है।

समराला के निकट गांव मुस्काबाद में बनी बायोगैस प्लांट विरोधी एक्शन कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वे हर हाल में 10 सितंबर को बीजा में सुबह 10 बजे से लेकर तालमेल कमेटी के अगले फैसले तक हाईवे जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में स्थापित करीब 45 बायोगैस प्लांटों के विरोध में डटे 20 हजार से अधिक लोग इस जाम में हिस्सा लेंगे।

समराला के पास गांव मुस्काबाद में बन रहे बायोगैस प्लांट के विरोध में पिछले 4 महीने से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मुस्काबाद के साथ-साथ भूंदड़ी, अखाड़ा, भोगपुर, और ककराला गांव के लोग भी पंजाब के किसानों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली-जम्मू हाईवे को ठप्प करेंगे।

You might also like

Comments are closed.