दो फिल्मों में बनीं शाहरुख की मां, असल में कॉलेज जूनियर
एक्ट्रेस शीबा चड्ढा का SRK से खास कनेक्शन
मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे किस्से हैं, जहां reel life और real life के रिश्ते बिलकुल अलग होते हैं। ऐसा ही दिलचस्प किस्सा है एक्ट्रेस शीबा चड्ढा और शाहरुख खान का। फिल्मों में दो बार शाहरुख की मां का किरदार निभा चुकीं शीबा, असल जिंदगी में किंग खान की कॉलेज जूनियर रही हैं।
शीबा चड्ढा ने रईस और फैन जैसी फिल्मों में शाहरुख की मां का रोल निभाया था। दोनों फिल्मों में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि शीबा और शाहरुख का कनेक्शन दिल्ली यूनिवर्सिटी से है। शाहरुख हंसराज कॉलेज के छात्र थे और शीबा भी वहीं उनकी जूनियर थीं।
एक इंटरव्यू में शीबा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने शाहरुख को स्टेज पर एक्टिंग करते देखा था और तभी से वह उनकी एनर्जी और टैलेंट की फैन थीं। उन्होंने कहा, “मैं उनकी जूनियर थी और उस समय भी वह स्टार थे। उनके पास एक अलग ही करिश्मा था, जो आज भी कायम है।”
दिल्ली थिएटर सर्किट से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली शीबा ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना हमेशा खास रहा है, क्योंकि उनके साथ स्क्रीन शेयर करते समय कॉलेज की यादें ताजा हो जाती हैं।
शीबा चड्ढा इंडस्ट्री में अपने मजबूत एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बधाई हो, गुलाबो सिताबो, मिर्ज़ापुर और तलवार जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में भी यादगार किरदार निभाए हैं। वह मानती हैं कि चाहे फिल्म में मां का किरदार निभाना हो या किसी सख्त महिला का, हर रोल में सच्चाई और गहराई लाना जरूरी है।
फैंस के लिए यह जानना दिलचस्प है कि जिस एक्ट्रेस को उन्होंने शाहरुख की मां के रूप में देखा, वह असल में उनके साथ लगभग एक ही दौर में कॉलेज का हिस्सा रही। यह किस्सा एक बार फिर साबित करता है कि फिल्मी दुनिया में reel और real के रिश्ते कितने अलग हो सकते हैं।
Comments are closed.