दिल्ली: राजा गार्डन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, एक घायल
दमकल विभाग ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.....
नई दिल्ली — पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में रविवार को एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।
दमकल अधिकारियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि राजा गार्डन रिंग रोड स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लगी है। मौके पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं और ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग पर काबू पा लिया गया।
थर्ड फ्लोर पर फंसे कर्मचारीआग लगने के समय शोरूम के तीसरे माले पर चार कर्मचारी फंसे हुए थे। दमकलकर्मियों ने चारों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लड़कियों और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। चौथा कर्मचारी संदीप फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। घटना में एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है।
दिल्ली में बढ़ते हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में अगस्त महीने में ही आनंद विहार स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लगी थी, जिसमें एक शख्स की मौत और 11 लोग घायल हुए थे। वहीं, जुलाई में करोलबाग के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से दो लोगों की जान चली गई थी।
दिल्ली में लगातार सामने आ रहे ऐसे हादसे आग सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में कड़े सुरक्षा उपाय और नियमित निरीक्षण की ज़रूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके
Comments are closed.