दिल्ली में दो स्कूल और एक कॉलेज को बम धमकी, पुलिस और फायर ब्रिगेड अलर्ट
कैंपस खाली कराकर बम स्क्वॉड कर रहा जांच....
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका में फोन कॉल के जरिए बम की सूचना दी गई, जिसके बाद पूरे कैंपस को खाली करा दिया गया। पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, यह सूचना कंट्रोल रूम को सुबह 7:24 बजे मिली थी। जैसे ही सूचना मिली, तुरंत स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। एहतियात के तौर पर बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
इससे पहले भी मिली हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को इस तरह की धमकी मिली हो। बीते जुलाई में भी करीब 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई थी। उस समय भी तलाशी के बाद सभी धमकियां झूठी साबित हुई थीं।
कॉलेज भी बने निशाना
केवल स्कूल ही नहीं बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ नामी कॉलेजों को भी धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इनमें आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) शामिल हैं। हालांकि जांच के बाद ये धमकियां फर्जी पाई गईं।
तीन दिन में 10 संस्थान को धमकी
बीती 18 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी थी कि तीन दिन के अंदर 10 से ज्यादा स्कूलों और एक कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इनमें द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल थे।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कॉल/ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश में है।
Comments are closed.