नयी दिल्ली। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ चुनी गई टीम में एक बदलाव किया गया है। चोटिल मयंक मारकंडे एक मार्च से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेली जाने वाली बाकी एकादश टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शम्स मुलानी को टीम में जगह दी गई है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी के सीजन में इस गेंदबाज ने विकेटों की झड़ी लगा दी थी। वे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
एक मार्च से इस बार ईरानी कप रेस्ट ऑफ इलेवन और पिछली बार के रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश के बीच खेला जाना है. बीसीसीआई ने टीम चयन में बदलाव किया है। चोट के कारण पंजाब के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने हाल के रणजी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शम्स मुलानी को जगह दी है. शम्स मुलानी ने कुल 46 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची मेंदूसरा स्थान हासिल किया।
(image credit-Sportstar, The Hindu)
मुलानी के शॉट से अंपायर घायल हो गया: गौरतलब है कि हाल ही में एक मैच के दौरान शम्स मुलानी का शॉट अंपायरिंग कर रहे विनोद शिवपुरम बुरी तरह चोटिल हो गए थे. जब उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक साधारण सा शॉट मारा तो वह अंपायर के सिर में जा लगा। चोटिल होने के बाद विनोद मैदान पर गिर पड़े और टीम की फिजियो डॉक्टर सलोनी ने आकर प्राथमिक उपचार किया. हालांकि उनके एमआरआई स्कैन के बाद सब कुछ ठीक था। स्कैन रिपोर्ट साफ थी।
शेष भारत: मयंक अग्रवाल (कप्तान), सुदीप घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अतित सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत , पुलकित नारंग, यश ढुल
मध्य प्रदेश : रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (c & wk), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अवेश खान, अंकित कुशवाहा, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी
Comments are closed.