डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिया बड़ा आर्थिक झटका..
News around you

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिया बड़ा झटका..

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 2 अप्रैल 2025 से वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. जानें भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा…

302

अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (24 मार्च) को घोषणा की कि वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. यह फैसला अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक तनाव के चलते लिया गया है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वेनेजुएला अमेरिका और हमारे तरफ से समर्थित स्वतंत्रताओं के प्रति बहुत दुश्मनी रखता है, इसलिए, कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल और या गैस खरीदता है, उसे अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. ट्रंप प्रशासन पहले से ही वेनेजुएला पर कई प्रतिबंध लगा चुका है. उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को मान्यता नहीं दी है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि वेनेजुएला ने अमेरिका में अपराधियों को भेजा है, जिनमें Tren de Aragua गिरोह भी शामिल है. इसे अमेरिकी सरकार ने विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिया है. इन सब वजह से ट्रंप वेनेजुएला को आर्थिक रूप से कमजोर भी करना चाहते हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है और वह वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात करता है. वेनेजुएला से भारत के तेल आयात के आंकड़े (2023-24): दिसंबर 2023: भारत ने 191,600 बैरल प्रति दिन (BPD) तेल खरीदा. रिलायंस इंडस्ट्रीज: 127,000 BPD इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC): 37,000 BPD एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी: 28,000 BPD जनवरी 2024: भारत का आयात बढ़कर 254,000 BPD हो गया, जो वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात का 50 फीसदी था.
अगर भारत वेनेजुएला से तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे अमेरिका के साथ किए जाने वाले व्यापार पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है. भारत को वेनेजुएला से सस्ता तेल मिलता है.अगर टैरिफ लागू होता है तो भारत को सऊदी अरब, इराक या रूस से तेल खरीदना पड़ सकता है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं. अमेरिका का यह फैसला तेल की कीमतों को बढ़ा सकता है. चीन और तुर्किए जैसे देशों पर भी असर पड़ सकता है. वेनेजुएला को नए तेल खरीदारों की तलाश करनी होगी. वेनेजुएला पर पहले से अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं. नया टैरिफ दोनों देशों के संबंधों को और खराब करेगा.ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ 2 अप्रैल 2025 को लागू किया जाएगा. मामले पर ट्रंप ने कहा कि हमारी होमलैंड सुरक्षा, सीमा गश्ती और अन्य एजेंसियों को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है.

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group