ज्योति पर NIA की कड़ी पूछताछ जारी
पाकिस्तान यात्राओं और पहलगाम हमले के तार जोड़े जा रहे…..
हिसार: पाकिस्तान से कथित संबंधों और आतंकी हमले से जुड़े संदेहों के चलते एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने हरियाणा निवासी ज्योति मल्होत्रा से सात घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बीच कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने महज दो साल के भीतर तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की, जो एक आम भारतीय नागरिक के लिए असामान्य मानी जाती है। जांच एजेंसी ने इस पर गहनता से सवाल किए, विशेषकर उस यात्रा को लेकर जब वह उस वक्त पहलगाम गईं जब आमतौर पर पर्यटक वहां नहीं जाते।
जांच एजेंसी को संदेह है कि यह यात्रा सामान्य पर्यटन का हिस्सा नहीं थी और इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। खासतौर पर यह संदेह तब और गहरा हुआ जब ज्योति की यात्रा और आतंकी हमले की टाइमिंग काफी हद तक मेल खा रही है। एनआईए फिलहाल ज्योति के मोबाइल, ईमेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच कर रही है।
पूछताछ के दौरान ज्योति के जवाबों में कई विरोधाभास पाए गए हैं, जिससे जांच और भी तेज़ हो गई है। फिलहाल एजेंसी ज्योति के संपर्कों, विदेश यात्राओं के मकसद और वहां किससे मुलाकात हुई, इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने ज्योति को फिलहाल निगरानी में रखा है और आने वाले दिनों में फिर से पूछताछ की जा सकती है। वहीं, हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी स्थानीय स्तर पर उसकी गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।
अगर जांच में आतंकी हमले से जुड़ा कोई ठोस लिंक सामने आता है, तो यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मोड़ ले सकता है।
Comments are closed.