छह साल के मासूम की हत्या, लिव-इन पार्टनर बना जल्लाद - News On Radar India
News around you

छह साल के मासूम की हत्या, लिव-इन पार्टनर बना जल्लाद

भाभी संग रह रहे युवक को बच्चा नहीं था पसंद, बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

16

(पंजाब): इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला पंजाब के गढ़शंकर में सामने आया है। यहां उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का रहने वाला राहुल कुमार छह साल के मासूम की हत्या का आरोपी बना। आरोप है कि राहुल अपनी भाभी (फुफेरे भाई की पत्नी) सीतू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, लेकिन उसे सीतू का छोटा बेटा पसंद नहीं था। इसी नाराजगी के चलते उसने मासूम को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार रघविंदर सिंह पुन्नी निवासी रावलपिंडी के खेतों में बने ट्यूबवेल के कमरे में रह रहा था। उसने अपने फुफेरे भाई की पत्नी सीतू को अपने पास रख लिया था। रिश्ते की इस जटिलता का शिकार मासूम बच्चा बना, जिसकी जिंदगी महज छह साल की उम्र में छीन ली गई।

घटना वाले दिन बच्चे ने किसी बात पर रोना-धोना शुरू किया। इससे गुस्साए राहुल ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पीटाई इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, सीतू से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने अपने ही बेटे को बचाने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं की। इस पूरे मामले ने समाज में रिश्तों की जटिलता और नैतिक पतन पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी और महिला के संबंधों की जानकारी पहले से थी, लेकिन बच्चे की हत्या जैसी हैवानियत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि बच्चों की सुरक्षा और परवरिश की जिम्मेदारी कितनी गंभीर है और व्यक्तिगत संबंधों के चलते मासूमों को इसकी कीमत नहीं चुकानी चाहिए।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group