छह फार्मा कंपनियों का ड्रग्स नेटवर्क बेनकाब
ईडी की छापेमारी में इंटरस्टेट तस्करी और बैंक खातों की जांच शुरू….
चंडीगढ़ / पंजाब : में दवा निर्माण के नाम पर चल रहे अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने किया है ईडी ने छह फार्मा कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इनके बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है साथ ही इनसे जुड़े लगभग 22 लोगों के घरों दफ्तरों गोदामों और सप्लाई चेन पर छापेमारी की गई है प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये कंपनियां मेडिकल दवाओं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थीं और एक संगठित नेटवर्क के जरिए विभिन्न राज्यों में इनकी सप्लाई की जा रही थी यह नेटवर्क केवल पंजाब और चंडीगढ़ तक सीमित नहीं था बल्कि इसकी जड़ें दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान तक फैली हुई थीं ईडी ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज डिजिटल सबूत और संदिग्ध लेनदेन से जुड़ी जानकारियां बरामद की हैं जिनसे यह साबित होता है कि फार्मा लाइसेंस का दुरुपयोग कर नशीली दवाओं का बड़े पैमाने पर उत्पादन और वितरण किया जा रहा था इसके पीछे मौजूद मास्टरमाइंड और सप्लाई चेन से जुड़े लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों के कई बैंक खातों में बड़े पैमाने पर कैश ट्रांजैक्शन हुए हैं जिनकी जांच के लिए वित्तीय एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं इस कार्रवाई के बाद अन्य नामी फार्मा कंपनियां भी ईडी के रडार पर आ गई हैं जो संदेह के घेरे में हैं और जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है यह कार्रवाई केंद्र सरकार की ड्रग्स माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है वहीं स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद से जांच को और गहराया जा रहा है ईडी ने स्पष्ट किया है कि दवा उद्योग की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा यह मामला न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि देश की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने का गंभीर सवाल भी है
Comments are closed.