चंबा मेडिकल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष कक्ष का उद्घाटन
चम्बा (हिमाचल प्रदेश) : आज दिनांक 1अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त 2025)के अवसर पर मेडिकल कॉलेज चम्बा में धात्री महिलायों के लिए स्तनपान कक्ष का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ विपिन ठाकुर द्वारा किया गया I उन्होंने बताया कि कोई भी स्तनपान करवाने वाली महिला स्तनपान कक्ष में जाकर अपने बच्चे को दूध पिला सकती है I इस कक्ष के स्थापित होने से महिला बेझिझक, निजिता और गोपनीयता बनाते हुये दूध पिला सकती है I
डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में लम्बे समय तक रुकने की वजह से बच्चे को समय पर माँ का दूध नहीं मिल पाता, इसी उदेश्य से ममता फाउंडेशन चम्बा के सहयोग से इस कक्ष की स्थापना हो पाई है I मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा ने बताया कि धात्री महिला को कम से कम दिन में चार बार खुद संतुलित भोजन करना चाहिए और बच्चे को दिन में आठ से दस बार बच्चे को दूध पिलाना चाहिए ताकि बच्चे का बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे ताकि आने वाली पीढ़ी का समाज और सरकार को भरपूर योगदान मिल सके I इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कविता महाजन,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और ममता फाउंडेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे | ( मुख्य संवाददाता स्वर्ण दीपक रैना की रिपोर्ट)