हरियाणा में पैथोलॉजी लैबज की ‘सर्जरी’ के दौरान 26 पर छापा, पांच गिरफ्तार, सात पर प्राथमिकी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते (सीएम फ्लाइंग) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश भर की पैथोलॉजी लैब में छापेमारी अभियान चलाया. टीमों ने अलग-अलग जिलों में कुल 26 लैब की जांच की। कई लैबज में बड़ी खामियां पाई गईं। सीएम फ्लाइंग ने सात मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। (Photo:अमर उजाला)
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कई पैथोलॉजी लैब क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं पाई गईं. साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित प्रदूषण नियंत्रण विभाग से एनओसी भी नहीं मिली थी। अग्नि सुरक्षा के लिए एनओसी भी नहीं मिली थी और कुछ लैब में योग्य डॉक्टर नहीं थे। कुछ लैब में बिजली चोरी भी पकड़ी गई। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल ने बताया कि लैब में खामियों को लेकर सरकार के पास शिकायतें आई थीं. यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
10वीं पास मरीजों का इलाज कर रहे थे: जींद में सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को उचाना खुर्द गांव स्थित शिव औषधालय व क्लिनिक लैब में छापा मारा. यहां दसवीं पास क्लीनिक संचालक मरीजों का इलाज कर रहा था। टीम ने क्लीनिक से दवाएं भी बरामद की हैं। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेवाड़ी में दो साल से बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी पैथ लैब, संचालिका गिरफ्तार: सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार देर शाम ग्राम बीकानेर में दो साल से अवैध रूप से चल रही पैथ लैब पर छापा मारकर पैथ लैब संचालक को गिरफ्तार कर लिया. यहां बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के लैब चलाई जा रही थी। टीम ने लैब से भारी मात्रा में दवाएं भी बरामद की हैं। सदर थाना पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed.