गोहाना हादसा: चलती बस का स्टेयरिंग हुआ जाम, खेतों में पलटी बस, दर्जनों यात्री घायल - News On Radar India
News around you

गोहाना हादसा: चलती बस का स्टेयरिंग हुआ जाम, खेतों में पलटी बस, दर्जनों यात्री घायल

चलती बस का स्टेयरिंग जाम, बड़ा हादसा टला

180

गोहाना : गोहाना-बरोदा रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस का स्टेयरिंग अचानक जाम हो जाने से देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। जुलाना से गोहाना आ रही इस बस में 25 से 30 यात्री सफर कर रहे थे। गांव गढ़ी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खेतों में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

दर्जनों यात्री घायल, अस्पताल में उपचार जारी
हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पहले गोहाना के नागरिक अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रोहतक पीजीआई और खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा
बस परिचालक ने बताया कि बस का स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खेतों में जा गिरी। घटना के समय बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, लेकिन सभी यात्रियों की जान बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

You might also like

Comments are closed.