गैंगस्टरों से गठजोड़ में खालिस्तानी आतंकी, NIA ने किया बड़ा खुलासा - News On Radar India
News around you

गैंगस्टरों से गठजोड़ में खालिस्तानी आतंकी, NIA ने किया बड़ा खुलासा

हरियाणा-पंजाब में आतंकी साजिशों के लिए गैंगस्टर नेटवर्क का इस्तेमाल, डेड ड्रॉप मॉडल का खुलासा…

111

Chandigarh: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नए तरीकों का पर्दाफाश किया है। आतंकवादी अब गैंगस्टरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर साजिशें रच रहे हैं। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी विदेश से बैठकर वारदातों की योजना बनाते हैं और गैंगस्टरों के जरिए डेड ड्रॉप मॉडल का इस्तेमाल कर हथियार व गोला-बारूद मुहैया कराते हैं।

आतंकी संगठन आईएसआई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), और केटीएफ जैसी संस्थाओं से फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं, जो हरियाणा-पंजाब के गैंगस्टरों और आम नागरिकों को वारदातों में शामिल कर रहे हैं। इस कड़ी में 10 दिसंबर को गुरुग्राम में हुए बम धमाकों का भी कनेक्शन सामने आया है, जिसमें गोल्डी बराड़ गैंग का हाथ था, जो फंड जुटाने का काम करता था।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group