क्या बारिश ने ट्राइसिटी की गर्मी भगाई?
चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला में बदला मौसम, बारिश से राहत….
चंडीगढ़ : समेत ट्राइसिटी में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और दिन की शुरुआत घने काले बादलों और तेज हवाओं के साथ हुई जिसके कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश ने दस्तक दी इस मौसम परिवर्तन ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी क्योंकि बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा था और लू जैसे हालात बन गए थे
सुबह-सुबह मौसम में आए इस बदलाव को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई और शहर की सड़कों पर भी एक अलग ही रौनक नजर आई बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बारिश का आनंद उठाते दिखाई दिए वहीं दफ्तर और स्कूल जाने वालों के लिए यह बारिश थोड़ी मुश्किल लेकर आई लेकिन गर्मी से राहत पाने की खुशी इसके आगे भारी पड़ी
मोहाली और पंचकूला में भी मौसम का यही हाल रहा जहां सुबह से ही बादल छाए रहे और कुछ ही देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई जिससे वातावरण सुहावना हो गया और लोगों को लंबे समय बाद राहत की सांस मिली
मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि ट्राइसिटी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और शुक्रवार को यही देखने को मिला विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन तक बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा
इस अनपेक्षित बारिश ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी थोड़ी देर के लिए प्रभावित किया लेकिन प्रशासन की सतर्कता और लोगों की समझदारी से हालात जल्द ही सामान्य हो गए मौसम के इस बदलाव ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इससे मिट्टी की नमी में इजाफा होगा और खेती की तैयारी बेहतर हो सकेगी
Comments are closed.