कोल्हान यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडिलस्ट छात्रा का विरोध, सर्टिफिकेट लेने से इनकार - News On Radar India
News around you

कोल्हान यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडिलस्ट छात्रा का विरोध, सर्टिफिकेट लेने से इनकार

यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एक सप्ताह से निरंतर चल रहा था विरोध प्रदर्शन

542

Chaibasa, March 8: कोल्हान यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति, राज्यपाल रमेश बैस के समक्ष गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा ने विरोध करते हुए डिग्री सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल लेने से इनकार किया. इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति उत्पन्न हुई.   कोल्हान यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह शुक्रवार को विरोध के बीच संपन्न हुआ. कॉलेज के पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा सोनी कुमारी सेनगुप्ता ने गोल्ड मेडलिस्ट और डिग्री सर्टिफिकेट लेने से इनकार करते हुए मंच पर ही विरोध प्रदर्शन करने लगी. इस दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस डिग्री सर्टिफिकेट का वितरण कर रहे थे. छात्रा मंच पर नारेबाजी भी करने लगी. 7 मिनट तक हंगामा चलता रहा. यह देख डीसी अन्नय मित्तल ने पकड़ कर नीचे उतार लिया. उसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर महिला थाना चाईबासा ले गयी, जहां देर शाम छोड़ दिया गया. लेकिन थाना में 4 घंटे तक छात्रा को बैठाए रखा. उसकी मोबाइल की भी जांच की गयी. इस पर सोनी सेनगुप्ता ने विरोध किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने नहीं माना और जबरन छात्रा का मोबाइल छीनकर जांच करने लगे.

AIDSO  लगातार 5वें दीक्षांत समारोह का विरोध कर रहा था. छात्रा सोनी कुमारी सेनगुप्ता ने कहा कि कोल्हान यूनिवर्सिटी ने अपने इतिहास में पहली बार भेदभाव करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है. डिग्री सब के लिए बराबर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में ही यदि डिग्री सर्टिफिकेट देना था, तो विद्यार्थियों से दीक्षांत समारोह के नाम पर अलग से शुल्क लेना गलत है, जबकि डिग्री सर्टिफिकेट के नाम पर पहले ही सभी विद्यार्थियों से शुल्क लिया जा चुका है. कहा कि हर विद्यार्थी गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सकता है. डिग्री को ही महत्व देना चाहिए.

AIDSO पश्चिमी सिंहभूम के जिला संयोजक रमेश दनियाल ने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज की सोनी सेनगुप्ता शुरू से ही दीक्षांत समारोह का विरोध करती आ रही थी. दीक्षांत सामरोह एक ही स्थान पर होता है और सभी विद्यार्थियों को उसी मंच पर समान सम्मान दिया जाता है. लेकिन, केवल गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी धारी विद्यार्थियों को ही यूनिवर्सिटी के दीक्षांत सामरोह में सम्मानित किया जा रहा है. यह अन्य विद्यार्थियों के साथ मजाक है. सोनी सेनगुप्ता ने पहले मंच पर हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट नहीं लेकर कार्यक्रम का बहिष्कार किया. (photo credits: Prabhat Khaba)

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group