कुरुक्षेत्र में अफीम सप्लायर हरिशंकर गिरफ्तार
News around you

कुरुक्षेत्र में अफीम सप्लाई करने वाला आरोपी भेजा जेल

87

कुरुक्षेत्र। छह महीने पहले अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सप्लायर हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने अफीम सप्लाई करने के आरोपी हरिशंकर को जेल भेज दिया है।

सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 मई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिओम उर्फ बाबू को पिपली चौक के पास गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। पूछताछ के दौरान बाबू ने बताया था कि उसने यह अफीम हरिशंकर से खरीदी थी, जिसके बाद पुलिस ने हरिशंकर की तलाश शुरू की। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हरिशंकर को पिपली पैराकीट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अफीम की बिक्री से जुड़े 10 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

Comments are closed.