कनाडा से मोहभंग सैकड़ों छात्र लौटे भारत
News around you

कनाडा से मोहभंग सैकड़ों छात्र लौटे स्वदेश, बोले- काम के नाम पर मिल रही केवल मजदूरी..

पंजाब के छात्रों का कनाडा से मोहभंग हो गया है। सैकड़ों छात्र स्‍वदेश लौट आए हैं। छात्रों ने कहा कि काम के नाम पर केवल मजदूरी मिल रही है। वहां से लौटे छात्रों ने कहा कि कनाडा में सिर्फ मुश्किलें बढ़ती हैं। मां-बाप के पैसे बर्बाद होते हैं। कनाडा पहुंचने पर पता चला कि पढ़ाई की कोई वैल्यू नहीं है…

119

पंजाब  : अच्छे भविष्य के लिए पंजाब से प्रवास करके कनाडा पहुंचने वाले युवा अब या तो कनाडा से वतन वापसी कर रहे हैं या फिर किसी अन्य देश में पलायन कर रहे हैं। पंजाब के युवाओं में अपना भविष्य संवारने के लिए कनाडा जाकर बसने को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती रही है, परंतु अब वहां की परिस्थितियां अत्यंत कठिन होती जा रही हैं।

बेरोजगारी के कारण छात्रों की हालत खराब

कनाडा में यद्यपि स्थानीय लोग भी बेरोजगारी झेल रहे हैं, परंतु प्रवासियों की हालत अत्यधिक पतली हो रही है तथा इसमें भी बेरोजगारी व महंगाई के कारण छात्रों की हालत सबसे अधिक खराब है। एक अनुमान के अनुसार अकेले बठिंडा जिले में लगभग 100 ऐसे विद्यार्थी हैं जो कनाडा को बाय-बाय करके अपने घर लौट आए हैं।

कनाडा से मोहभंग होने के बाद स्वदेश लौटे अंतरराष्ट्रीय छात्र गुरशरन सिंह ने बताया कि वह 25 लाख रुपये खर्च करके अच्छे भविष्य की तलाश में कनाडा गया था लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था, जैसा कि हमने जाने से पहले सोचा था।

मजदूरी का मिलता है सिर्फ काम

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group