ओटीटी पर रिलीज़ हुईं 'केसरी 2' और 'ट्रेटर्स'
News around you

ओटीटी पर रिलीज़ ‘केसरी 2’ और ट्रेटर्स

नई फिल्मों और वेब सीरीज की हुई डिजिटल एंट्री, दर्शकों को भरपूर मनोरंजन……

75

नई दिल्ली : डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया लगातार विस्तार कर रही है और हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते भी दर्शकों को ढेर सारी नई कहानियों से रूबरू कराया गया है जिनमें एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और देशभक्ति से भरपूर कंटेंट शामिल है। दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए ‘केसरी 2’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्म और ‘द ट्रेटर्स’ जैसी रोमांचक वेब सीरीज ने डिजिटल स्क्रीन पर दस्तक दी है।

‘केसरी 2’ एक देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म है जो अपने पहले भाग की लोकप्रियता के बाद दर्शकों की भारी मांग पर आई है। यह फिल्म युद्ध, बलिदान और वीरता की कहानी को आगे बढ़ाती है। इसमें दमदार अभिनय और देशभक्ति के भाव दर्शकों को बांधकर रखते हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और भावनात्मक दृश्य एक बार फिर दर्शकों के दिल को छूते हैं।

वहीं दूसरी ओर ‘द ट्रेटर्स’ एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज है जिसमें धोखे, राजनीति और जासूसी की दिलचस्प परतें हैं। इस वेब सीरीज की कहानी दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखती है और हर एपिसोड के बाद नई जिज्ञासा पैदा करती है। इसमें किरदारों की परफॉर्मेंस और टाइट एडिटिंग विशेष रूप से सराहनीय है।

इनके अलावा भी कई अन्य ओटीटी प्रोजेक्ट्स ने इस हफ्ते रिलीज़ होकर दर्शकों को लुभाया है। प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार और जी5 पर कंटेंट की भरमार देखी जा सकती है। डिजिटल दर्शक अब सिनेमाघरों पर निर्भर नहीं हैं और अपने मोबाइल या टीवी पर ही मनोरंजन का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

इस हफ्ते ओटीटी पर आई नई फिल्मों और वेब सीरीज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म अब मुख्यधारा का माध्यम बन चुके हैं और दर्शकों को अब हर तरह का कंटेंट घर बैठे मिल रहा है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group