उर्फी जावेद ने 9 साल बाद लिप फिलर्स हटवाए
News around you

उर्फी जावेद ने 9 साल बाद लिप फिलर्स हटवाए

शॉकिंग वीडियो शेयर कर उर्फी ने फैंस को चौंकाया, सूजे होंठ देख बोले लोग- हिम्मत चाहिए

25

मुंबई उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैसलों और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनके अतरंगी कपड़े नहीं, बल्कि उनकी सर्जरी से जुड़ा एक अहम कदम है। उर्फी ने नौ साल पहले जो लिप फिलर्स करवाए थे, अब उन्होंने उन्हें हटवाने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे देखकर उनके फैंस और फॉलोअर्स दंग रह गए।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि उर्फी किस तरह अपने होंठों की सर्जरी के लिए क्लिनिक में पहुंचती हैं। उन्होंने इस पूरे अनुभव को बड़ी हिम्मत और ईमानदारी के साथ दुनिया के सामने रखा है। सर्जरी के बाद उनके होंठ सूज गए हैं, लेकिन उन्होंने कैमरे से मुंह नहीं छिपाया। बल्कि वो मुस्कराते हुए कैमरे में कहती हैं कि “मैंने जो भी किया, अपने मन से किया… अब समय है कुछ बदलने का।”

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ फैंस ने कहा कि उर्फी का ये कदम बेहद साहसी है, तो कई लोगों ने उनकी ईमानदारी और आत्मविश्वास की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “ये सब दिखाने के लिए जिगरा चाहिए।” वहीं, एक और कमेंट था, “उर्फी जैसी बनने के लिए guts चाहिए, hats off।”

उर्फी हमेशा से ही अपने बेबाक और बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैशन से ज्यादा, आत्मस्वीकृति और बदलाव की बात की है। वह दिखा रही हैं कि कोई भी महिला जब चाहे अपने शरीर से जुड़े फैसले खुद ले सकती है — चाहे वह बदलाव के लिए हो या खुद को वापस पाने के लिए।

उन्होंने वीडियो के साथ एक छोटा सा संदेश भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने ये बदलाव इसलिए नहीं किया क्योंकि कोई और ऐसा चाहता था, बल्कि इसलिए किया क्योंकि अब मैं खुद को असली रूप में देखना चाहती हूं। हम सभी को ये हक है कि हम जैसा चाहें वैसा महसूस करें और वैसा दिखें।”

उर्फी का ये वीडियो वायरल हो चुका है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। एक ओर जहां यह कदम उनके फैंस के लिए प्रेरणा बन रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी दिखाता है कि आज की महिलाएं अपनी बॉडी को लेकर कितनी सजग और आत्मनिर्भर हो रही हैं।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group