उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने चंबा के चिकित्सा कार्यालय में सपोर्ट स्टॉफ को सम्मानित किया
चंबा (हि. प्र.): आज, 15 अगस्त के पावन अवसर पर चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश, हर्ष वर्धन चौहान ने जिला स्त्रीय स्वतन्त्रता दिवस पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चम्बा के जिला कार्यक्रम अधिकारी – डॉ करण हितेषी, मलिक- वरिष्ठ सहायक, भोज सिंह वरिष्ठ सहायक और मोहिंदर सिंह सपोर्ट स्टाफ को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I सम्मानित किए गए अधिकारीयों और कर्मचारिओं ने बताया कि यह सम्मान मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपिन ठाकुर के दिशानिर्देशों और प्रेरणा द्वारा सम्भव हो पाया है I उन्होंने बताया कि इस सम्मान को पाने के बाद हम और अधिक कर्मठता और लग्न से कार्य करने के लिए प्रेरित हुए हैं I उन्होंने इस सम्मान के लिए मुख्य अथिति हर्षवर्धन चौहान – उद्योग मंत्री हिमाचल
प्रदेश, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपिन ठाकुर का धन्यवाद किया I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि जिला चम्बा आंकाक्षी जिला होने के बावजूद भी सीमित संसाधनों, दुर्गम क्षेत्र और कम मानवीय संसाधनों में भी हमारे कर्मचारी जी जान से काम कर रहे हैं, और बताया कि भविष्य में भी पूरी लग्न से काम करने वाले अधिकारिओं और कर्मचारिओं के लिए यह इनाम प्रेरणा का स्त्रोत है, उन्होंने बताया कि पूरी कर्मठता और लग्न से काम करने वालों को भविष्य में ऐसे इनाम के हकदार हो सकते हैं I (सौजन्य से :-मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा)