ईरान-इजरायल संघर्ष जारी, मिसाइल अटैक तेज
IDF ने रातभर ईरानी हमलों को हवा में रोका, अमेरिका कर रहा है हस्तक्षेप पर विचार…..
ईरान : मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है जहां ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध अब और भी खतरनाक मोड़ लेता दिख रहा है बीती रात ईरान ने इजरायल पर भारी मिसाइल हमला किया हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया जिससे भारी तबाही टल गई लेकिन हमलों की तीव्रता और संख्या ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है
इजरायली वायुसेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरानी ठिकानों को निशाना बनाया और कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया बताया जा रहा है कि यह हमला सीरिया और लेबनान की सीमाओं के पास से किया गया जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि लड़ाई अब सीमाओं से बाहर फैल रही है और अन्य देशों को भी अपने रुख स्पष्ट करने की जरूरत पड़ रही है
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला करेगा कि वह इस युद्ध में शामिल होगा या नहीं उन्होंने कहा कि अमेरिका शांति का पक्षधर है लेकिन अगर उसके सहयोगियों पर खतरा बढ़ा तो वह चुप नहीं बैठेगा अमेरिका की यह प्रतिक्रिया दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि यदि अमेरिका युद्ध में उतरता है तो यह टकराव एक बड़े वैश्विक संघर्ष में बदल सकता है
अब तक दोनों देशों की ओर से सैकड़ों मिसाइलें दागी जा चुकी हैं और हवाई हमलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य देश युद्धविराम की अपील कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने नरमी के संकेत नहीं दिए हैं इस बीच आम नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है जिनकी जान और जिंदगी दोनों खतरे में हैं
इजरायल और ईरान के बीच यह संघर्ष कब रुकेगा और क्या इससे बड़ा युद्ध शुरू होगा यह आने वाले दिनों में साफ होगा लेकिन फिलहाल पूरे विश्व की नजरें इस युद्ध पर टिकी हैं
Comments are closed.