इंटरनेशनल मैच में एक बच्चे ने मचाया विवाद, देखते रह गए सुरेश रैना, फिर जो हुआ वो शायद ही... - News On Radar India
News around you

इंटरनेशनल मैच में एक बच्चे ने मचाया विवाद, देखते रह गए सुरेश रैना, फिर जो हुआ वो शायद ही…

235
विवाद एक बच्चे को लेकर हुआ।
सुरेश रैना खड़े-खड़े देखते रह गए।

नयी दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिल जाती हैं. कभी-कभी फैन्स का अजीब व्यवहार। तो कई बार खिलाड़ी, लेकिन इस बार फैन की अजीब हरकत खिलाड़ी की नहीं बल्कि मैदान पर मौजूद छोटे बच्चे (फील्ड बॉय) की थी. 2014 के एक मैच के दौरान एक ग्राउंड बॉय ने गेंद को बाउंड्री छूने से पहले ही पकड़ लिया, जिसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतजार करने लगे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था। ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे और सुरेश रैना स्ट्राइक पर थे. रैना ने गेंद को बाउंड्री की ओर मारा, जिसे आंद्रे रसेल ने लपका. खास बात यह रही कि जब गेंद बाउंड्री के पास पहुंची तो फील्ड बॉय ने बाउंड्री से पहले ही गेंद को पकड़ लिया, जिससे बाउंड्री रोक दी गई. इसके बाद लोग और खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतजार करने लगे।

जब भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 1 साल में लिया बदला, बताया असली मालिक कौन

अंपायर का फैसला आया तो चौंकाने वाला था। दरअसल अंपायर ने इसे चौका इसलिए करार दिया क्योंकि रसेल गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वीडियो के आधार पर समझा जा रहा था कि वह इस चौके को रोकने में नाकाम रहे होंगे. इस वजह से अंपायर ने फैसला भारत के पक्ष में दिया।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group