इंग्लैंड के सात बल्लेबाज़ हुए क्लीन बोल्ड
हैरी ब्रूक का स्वीप बना मुसीबत, वोक्स ने छोड़ा राहुल का आसान कैच…..
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज़ों और स्पिनर्स की घातक गेंदबाज़ी ने कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड की पहली पारी में सात बल्लेबाज़ बोल्ड होकर पवेलियन लौटे, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने लाइन और लेंथ में जबरदस्त सटीकता दिखाई, और इंग्लिश बल्लेबाज़ों को तकनीकी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
खास बात यह रही कि हैरी ब्रूक स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए, जबकि उनसे पहले जो रूट, बेन डकेट, और जॉनी बेयरस्टो जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ भी स्टंप्स की ओर देख कर ही लौटे। बुमराह और शमी की स्विंग के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की एक नहीं चली, वहीं रविंद्र जडेजा ने भी अपनी गेंदों से बल्लेबाज़ों को खूब छकाया।
वहीं, फील्डिंग में इंग्लैंड की ओर से एक बड़ा मौका चूक गया जब क्रिस वोक्स ने केएल राहुल का आसान कैच टपका दिया। राहुल उस समय केवल 14 रन पर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ दिया, जिससे भारत की पारी को स्थिरता मिली।
इस मैच में गेंदबाज़ी का जो नज़ारा देखने को मिला, वह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंग्लैंड की पूरी टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें से सात विकेट बोल्ड के रूप में गिरे — यह एक दुर्लभ रिकॉर्ड की तरह दर्ज हुआ।
मैदान पर हर गेंद के साथ रोमांच बढ़ रहा है। भारत की बल्लेबाज़ी जारी है और फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इस मौक़े का फायदा उठाकर इंग्लैंड पर बढ़त बनाए।