आयुष्मान योजना: हरियाणा के 675 निजी अस्पतालों के लिए ₹291 करोड़ मंजूर, मरीजों को जल्द मिलेगी राहत
सरकार ने निजी अस्पतालों को भुगतान की मंजूरी दी.....
बैठक के बाद इलाज शुरू होने की उम्मीद…
चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध 675 निजी अस्पतालों को ₹291 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। पिछले 11 दिनों से निजी अस्पतालों में योजना का इलाज ठप पड़ा हुआ था, जिससे मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही थी। अब इस फैसले से मरीजों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पदाधिकारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक होगी। इसमें अस्पतालों में इलाज दोबारा शुरू करने पर सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है।
आईएमए हरियाणा के पूर्व प्रधान डॉ. अजय महाजन ने बताया कि सरकार की तरफ से ₹291 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है और अगले दो-तीन दिनों में भुगतान शुरू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुद्दा सिर्फ भुगतान का नहीं बल्कि सिस्टम सुधारने का भी है, ताकि हर बार अस्पतालों को बकाया रकम के लिए सरकार के सामने गुहार न लगानी पड़े।
गौरतलब है कि निजी अस्पतालों के करीब ₹700 करोड़ रुपये के बकाया राज्य सरकार पर थे। हाल ही में सरकार ने पहले ही लगभग ₹245 करोड़ की मंजूरी दी थी, जिसमें से ₹175 करोड़ हरियाणा सरकार और ₹70 करोड़ केंद्र सरकार के हिस्से के थे।
Comments are closed.