आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, MCX पर 81000 के पार पहुंचा 10 ग्राम Gold का भाव
सोने और चांदी की कीमतों में जारी है तेजी, MCX पर 81,011 रुपए प्रति 10 ग्राम का हुआ सोने का भाव…..
Mumbai : सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। 30 जनवरी को MCX पर सोने का भाव 0.17% की तेजी के साथ 81,011 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी का भाव 0.57% बढ़कर 92,390 रुपए प्रति किलो हो गया है।
बीते साल 2024 में सोने की कीमत में 20.22% और चांदी में 17.19% का उछाल आया था। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है। वहीं, चांदी की कीमत 73,395 रुपए से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलो हो गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब भी सोने की खरीदारी करें, तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हॉलमार्किंग के जरिए यह पता करना आसान होता है कि सोना कितने कैरेट का है, और इसके साथ एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) भी होता है।
Comments are closed.