अमृतसर के 190 गांव डूबे… 5 मौतें और 134 घर जमींदोज, अब बांधों पर मंडराया नया खतरा! - News On Radar India
News around you

अमृतसर के 190 गांव डूबे… 5 मौतें और 134 घर जमींदोज, अब बांधों पर मंडराया नया खतरा!

पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, राहत-बचाव में जुटी टीमें; प्रशासन ने कहा – हालात पर लगातार नजर….

4

अमृतसर बाढ़ ताज़ा खबर Punjab flood 2025 Amritsar villages flood Punjab flood death toll Punjab dam situation Flood relief Amritsar अमृतसर बांध बाढ़ अपडेटअमृतसर (पंजाब):
मानसून की भारी बारिश ने पंजाब में तबाही मचा दी है। अमृतसर जिले के 190 से अधिक गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 134 से अधिक मकान ढह गए हैं।

ग्रामीण इलाकों में हालात गंभीर

गांवों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों लोग घरों से बेघर होकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। खेतों में खड़ी धान और मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। पशुधन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

बांधों तक पहुंचने का प्रयास

प्रशासन ने बताया कि जिले के 5 बड़े बांध बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हैं, जिन तक पहुंचने का प्रयास जारी है। इन बांधों की मजबूती बेहद जरूरी है, क्योंकि इनमें से किसी भी बांध पर दबाव बढ़ने से हालात और बिगड़ सकते हैं। सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार कोशिश में जुटी हैं।

राहत और बचाव अभियान

बाढ़ग्रस्त गांवों में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों और मोटरबोट्स का सहारा लिया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मेडिकल टीमें प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर प्राथमिक उपचार दे रही हैं। बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि राहत की खबर यह है कि फिलहाल भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

प्रशासन की अपील

अमृतसर प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने की अपील की है। साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री, भोजन और स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए स्थानीय एनजीओ और स्वयंसेवी संगठन सक्रिय रूप से आगे आ रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group