श्री गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर, चंडीगढ़ में दिव्य हनुमान कथा महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न - News On Radar India
News around you

श्री गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर, चंडीगढ़ में दिव्य हनुमान कथा महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

109

चंडीगढ़: प्राचीन श्री गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर, सेक्टर 20 के सामने रामलीला मैदान, सेक्टर 20 में दिव्य हनुमान कथा महोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर इस मौके पर चंडीगढ़ नगर निगम पार्षद अंजू कत्याल भी विशेष तौर पर पहुंचे और प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने कथा व्वाचक  संत रमेश भाई शुक्ला का आशीर्वाद लिया। कथा व्यास आचार्य  संत रमेश भाई शुक्ला ने प्रवचन के दौरान दुनिया में देव हजारों हैं हनुमान जी का क्या कहना भजन गाकर के उपस्थित लोगों को आत्म विभोर कर दिया।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group