व्हाइट हाउस से बोले जेलेंस्की यूक्रेन चाहता है स्थायी शांति’, ट्रंप ने लगाया..
News around you

व्हाइट हाउस से बोले जेलेंस्की – ‘यूक्रेन चाहता है स्थायी शांति’, ट्रंप ने लगाया अपमान का आरोप

अमेरिका दौरे पर पहुंचे जेलेंस्की, बाइडेन से की मुलाकात, ट्रंप ने जताई नाराजगी….

108

अमेरिका : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद कहा कि उनका देश स्थायी शांति चाहता है और युद्ध को जल्द खत्म करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने अमेरिका से और अधिक सहयोग की उम्मीद जताई, ताकि यूक्रेन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा कर सके।

जेलेंस्की की इस यात्रा के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने अमेरिका का अपमान किया है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि यूक्रेन को भारी सैन्य और आर्थिक सहायता देने के बावजूद, उसके नेता पर्याप्त कृतज्ञता नहीं दिखा रहे हैं।

इस मुलाकात के दौरान बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को और अधिक सैन्य सहायता देने का संकेत दिया। अमेरिका पहले ही यूक्रेन को अरबों डॉलर की आर्थिक और सैन्य मदद दे चुका है, लेकिन युद्ध अब भी जारी है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा और उसे हर संभव सहायता दी जाएगी।

ट्रंप के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है। ट्रंप पहले भी यूक्रेन को दी जा रही मदद पर सवाल उठाते रहे हैं और इसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बोझ बता चुके हैं। अब देखना होगा कि जेलेंस्की की इस यात्रा से अमेरिका-यूक्रेन संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ता है और ट्रंप के बयान का क्या राजनीतिक असर होता है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group