News around you

महिला न्याय समिती संस्था की मासिक मीटिंग हुई,आज दो केसो मे कोंसलिंग भी की

114

चंडीगढ: महिला न्याय समिती संस्था की महिला को इन्साफ दिलाने वाली संस्था  महिला न्याय समिती  चंडीगढ. की और से सैकटर -9 चंडीगढ. मे समिती की चेयरपर्सन बीबी सतिन्दर धवन की अघ्यक्षता मे महावारी मीटिंग हुई । इस अवसर बीबी सतिन्दर ढिल्लो व बीबी सुरजीत बराड विशेष तौर पर पहुंचे । बीबी धवन ने समिती के   कामकाज का जायजा लेते हुए उन्होने बताया समिती कई सालो से पति- पत्नीयो के झगडो की कोंसलिंग कर के उनके झगडों का निपटारा करती है आज भी ऐसे दो केसो मे कोंसलिंग द्बारा अनीता को उस के  पति  सुनील के साथ व दुसरी लडकी छोटी को उसके पति  विकाश के साथ उनके सुसराल भेज कर टूटते परिवारो बचाया गया है ।

इस मौके समिती प्रधान बीबी सुनीता भटृ व महा सचिव सकुंतला रानी ने कहा कि हमे घर , खेत ,व सांझी जगहों पर पौधे लगाने चाहिऐं जो पर्यावरण को हराभरा रखा जा सके और प्रदूशन को भी रोका जा सके । इस मीटिंग मे बीबी अनीता धवन , सुनीता , गुरमीत कौर , सुरजीत कौर , संतोष शर्मा , सुनीता थपीयाल , रानी देवी , जसबीर सिंह व अन्या मैंबर हाजिर थे ।  (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.