महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर देश की बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ दीं - News On Radar India
News around you

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर देश की बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ दीं

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर उन्होंने कहा, “बालिका देवो भवः | बालिकाएँ समाज की शक्ति और प्रगति का आधार हैं। उनकी शिक्षा, सुरक्षा और समान अधिकार सुनिश्चित करना एक सशक्त राष्ट्र की पहचान है।

58

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर (जनवरी 24) पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य   के लिए अनंत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय निरंतर बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध भाव से कार्य कर रहा है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आइए, हम सभी यह संकल्प लें कि हर बालिका को अपने सपनों को साकार करने का अवसर दें और ऐसा सुरक्षित, समावेशी एवं सम्मानजनक वातावरण बनाएँ, जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।”

उन्होंने देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं की। कहा :’बालिका देवो भव: …..

 

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group