पाकिस्तान ने वीजा रोका, बेटा मां का जनाजा नहीं देख सका..
News around you

पाक ने वीजा रोका, मां का जनाजा छूटा

अदनान सामी बोले– मां की मौत देखी, जनाज़ा वीडियो कॉल पर देखा…..

67

नई दिल्ली : मशहूर सिंगर अदनान सामी इन दिनों बेहद भावुक और आहत हैं। इसकी वजह है कि वे अपनी मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए। अदनान सामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब उनकी मां का इंतकाल हुआ तो उन्होंने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा अप्लाई किया लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं टूट गया हूं क्योंकि अपनी मां का आखिरी दीदार नहीं कर सका, न उन्हें छू सका और न उनके जनाजे में शामिल हो सका। मैंने पूरी रस्में सिर्फ वॉट्सऐप वीडियो पर देखीं।

अदनान सामी की मां पाकिस्तान में रहती थीं और उनका निधन वहीं हुआ। ऐसे वक्त में जब एक बेटा अपनी मां को आखिरी बार देखना चाहता है, अदनान को यह हक नहीं मिल पाया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक लम्हा था। उन्होंने कहा कि वीजा इनकार करना किसी इंसान से उसके मां के अंतिम दर्शन छीन लेने जैसा है।

अदनान सामी पहले पाकिस्तान के नागरिक थे लेकिन साल 2016 में उन्होंने भारतीय नागरिकता ले ली थी। इसके बाद पाकिस्तान सरकार से उनके संबंध लगातार तनावपूर्ण रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाक सरकार ने हमेशा उनके साथ भेदभाव किया है और अब मां की मौत पर भी उन्हें इंसानियत के नाते वीजा नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वीजा अप्लाई किया तो सिर्फ एक लाइन में जवाब मिला– “विजा रिफ्यूज्ड”। कोई वजह नहीं बताई गई। उन्होंने इस मामले को इंसानियत से जुड़ा मुद्दा बताया और कहा कि कम से कम इस तरह की परिस्थितियों में दुश्मनी नहीं निभानी चाहिए।

सोशल मीडिया पर भी अदनान सामी के इस दर्द को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई लोग पाकिस्तान सरकार की आलोचना कर रहे हैं। अदनान सामी ने कहा कि वह अब अपनी मां के नाम पर कुछ ऐसा करेंगे जो इस पीड़ा को कुछ हद तक सुकून में बदल सके।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group