नयागांव और सिंधादेवी के लोगों का बिजली, पानी समस्या के लिए धरना, रोष प्रदर्शन
नयागाँव लंबे समय से मुसीबतों का घर बना हुआ है कभी पानी तो कभी बिजली की दिक्कत बनी रहती है, यही हाल वार्ड न० 14 व सिंघा देवी के लोगो का भी है यहाँ लोग मूल भूत सुविधाओं के लिए नगर कौंसिल के दफ्तरों के चक्कर मारते मरते थक गए है ना कभी अधिकारी मिलते है और ना ही कोई हल, घर के काम छोड़ के दफ्तर से छुट्टी लेकर लोग नगर कौंसिल पहुचते है और उसके बाद अधिकारी ना मिलने से लोगो मे भारी रोष है जिसके चलते लोगो ने जेई और ईओ साहब के खिलाफ नारेबाजी की अपना रोष प्रकट किया।
वार्ड नं 14 मे पिछले लंबे समय से पानी ना आने से जनता परेशान है रोज़ रोज़ अधिकारियों को फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाए जाते जनता को मजबूरन प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है और समाज सेवी रवि बिष्ट व सुनीता, दर्शना देवी, रेखा, पुष्पा देवी व शिव नगर सिंघा देवी की महिलाएं निम्मा, बसंती, कुसुम, रिंकू देवी, दीपा, ललिता, राधा, सीता व मुन्नी का कहना है अगर आगे भी यही हाल रहा तो टंकी चौक पर धरना दिया जाएगा और बढ़ चढ़ लोगो द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)
Comments are closed.