डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती - News On Radar India
News around you

डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती

10 बदमाशों ने दीवार फांदकर किया हमला...

चाकू की नोक पर बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और सोने-चांदी के गहने लूटे, पीड़ित की पुलिस से सुरक्षा की अपील…

123

करनाल : करनाल के हांसी रोड, गीता कॉलोनी में सोमवार रात को डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। करीब 10 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और चाकू की नोक पर दंपती से नकदी व गहने लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित संदीप गोयल और उनकी पत्नी शालिनी ने बताया कि रात को खाना खाकर वे सो गए थे, तभी करीब डेढ़ बजे घर में घुसने की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्होंने सोचा कि बिल्ली कूदी होगी, लेकिन कुछ देर बाद घर का दरवाजा टूटकर पांच से छह बदमाश घुस आए। बदमाशों ने मुंह को ढका हुआ था और उनके हाथ में डंडे व चाकू थे।

बदमाशों ने संदीप और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर पहले अलमारी से नकदी और फिर दूसरे कमरे के लॉकर से सोने-चांदी के गहने लूट लिए। इसके बाद, दोनों को बांधकर बदमाश फरार हो गए। संदीप ने बड़ी मुश्किल से हाथों को खोला और अपने पड़ोसी को सूचित किया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, और डीएसपी राजीव की टीम मौके पर पहुंची।

बदमाशों ने दंपती से मोबाइल भी छीन लिया था, जिसे उन्होंने फ्लाइट मोड पर डालकर कमरे में रख दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि इसी क्षेत्र में कुछ साल पहले भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group