जालंधर में लगे सांसद चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों और बाजारों में लगाए पोस्टर, पूर्व सीएम चन्नी पर वादाखिलाफी का आरोप……
जालंधर (पंजाब) : शहर में राजनीति का पारा उस समय चढ़ गया जब सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के “गुमशुदा” के पोस्टर शहर भर में लगाए गए। यह पोस्टर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मोहल्लों, गलियों और बाजारों में चिपकाए गए, जिनमें सवाल किया गया कि आखिर सांसद चन्नी जनता के बीच दिखाई क्यों नहीं दे रहे।
पोस्टरों में लिखा गया है कि सांसद बनने के बाद चन्नी ने क्षेत्र के विकास के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन आज तक न तो कोई ठोस काम हुआ और न ही वे जनता से मिलने आए। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि चन्नी ने चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र और जनता को भुला दिया है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह विरोध का प्रतीकात्मक तरीका है ताकि सांसद को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया जा सके। उनका कहना है कि सांसद चन्नी को जनता के बीच जाकर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अब तक क्या किया।
इस मुद्दे पर जब कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो स्थानीय नेताओं ने इसे बीजेपी की घटिया राजनीति बताया और कहा कि चन्नी लगातार लोगों से जुड़े हुए हैं और विकास कार्यों को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों को केवल राजनीति करनी है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
जालंधर में लगे इन पोस्टरों को लेकर शहर की सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे एक रचनात्मक विरोध बता रहे हैं तो कुछ इसे व्यक्तिगत हमला मानकर आलोचना कर रहे हैं।
चन्नी के खिलाफ यह विरोध ऐसे समय में आया है जब लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और सभी दलों ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह विरोध कितना असर डालेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल यह पोस्टर चर्चा का विषय जरूर बन चुके हैं।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.