परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को..
News around you

क्या अक्षय और सुनील को ‘हेरा फेरी’ में उलझाया गया लीगल नोटिस?

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को ओरिजिनल प्रोड्यूसर की ओर से मिल सकता है कानूनी नोटिस।…..

130

नई दिल्ली : ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब यह मुद्दा सिर्फ फिल्म निर्माण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कानूनी लड़ाई का रूप लेता नजर आ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की ओर से ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा गया था। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के ओरिजिनल प्रोड्यूसर खुद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के अधिकारों को लेकर कुछ गंभीर मतभेद सामने आए हैं। ‘हेरा फेरी’ की लोकप्रियता और इसके किरदारों की पहचान पर अधिकार को लेकर विवाद गहरा गया है। ओरिजिनल निर्माता का दावा है कि फिल्म के नाम और इससे जुड़े किरदारों के अधिकार उन्हीं के पास हैं, जबकि मौजूदा टीम बिना अनुमति के ‘हेरा फेरी 3’ का निर्माण आगे बढ़ा रही है।

इस बीच फैंस भी कन्फ्यूजन में हैं कि फिल्म में कौन होगा, कौन नहीं। एक ओर परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की वापसी को लेकर उम्मीदें हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार कानूनी खींचतान फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है।

सुनील शेट्टी ने पहले भी बयान दिया था कि वह चाहते हैं कि मूल स्टारकास्ट ही इस फिल्म का हिस्सा बने, क्योंकि यही जादू दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया था। लेकिन अब जब बात कानूनी दांवपेच तक पहुंच गई है, तो साफ है कि विवाद जल्दी सुलझने वाला नहीं।

फिल्म इंडस्ट्री में यह पहला मामला नहीं है जब किसी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन ‘हेरा फेरी’ जैसे कल्ट कॉमेडी ब्रांड के लिए यह स्थिति खासा दुर्भाग्यपूर्ण कही जा सकती है। दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि तीनों सितारे मिलकर इस स्थिति को संभालें और फिल्म एक बार फिर उन्हें हंसी से भर दे।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group