अर्जुन क्लब हॉस्पिटल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
अशोक बेरड़ की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित 110 यूनिट रक्त एकत्रित
सरदारशहर (सुनील सोनी): -सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड के पास अर्जुन क्लब हॉस्पिटल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मालकसर गांव के अशोक बेरड की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर इस शिविर का शुभारंभ डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड ने दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के पहले दिन दोपहर 12 बजे तक 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह शिविर आगामी पांच दिनों तक जारी रहेगा। डॉक्टरों के अनुसार, यह कुल शरीर के वजन का लगभग 8 प्रतिशत होता है। ऐसे में स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में कुछ बार रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने में सहयोग कर सकता है। हरलाल बेनीवाल ने बताया एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में लगभग 10.5 पिंट, यानी करीब 5 लीटर रक्त होता है। इस मौके पर डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, हरलाल बेनीवाल, गणेश, मुकेश बेरड़,
भागिरथ बेनीवाल, संदीप सोनी,रामनिवास शर्मा, हेतराम सारण, प्रकाश दहिया, हरिराम बेनीवाल, महेंद्र बेनीवाल, विकास कड़वासरा, सूर्यप्रकाश मूंड रणवीर बेरड, कालूराम बेरड़, महावीर बेनीवाल, जगदीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.