News around you

तीनों सेनाओं का अनोखा संयोग: सहपाठियों को मिली थल, वायु और नौसेना की जिम्मेदारी

शिक्ठियों ने संभाली सेना की कमान

नई दिल्ली: 30 सितंबर को एयर मार्शल अमप्रीत सिंह, उर्फ एपी सिंह, वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे। इस अवसर पर देश की तीनों सेनाओं में एक अनोखा संयोग देखने को मिलेगा, क्योंकि तीनों सेनाओं की कमान तीन सहपाठियों के हाथों में होगी।एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का पद ग्रहण किया, जबकि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून 2024 को थलसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला।

देश की तीनों सेनाओं में एक अद्भुत संयोग बना है, जहां अब इनकी कमान तीन सहपाठियों के हाथ में होगी। हाल ही में एयर मार्शल एपी सिंह को वायुसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एपी सिंह के बीच घनिष्ठ संबंध हैं।

इसके साथ ही, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने भी जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ पढ़ाई की है। अब थलसेना, नौसेना और वायुसेना की कमान इन्हीं तीन सहपाठियों के पास होगी। विशेष बात यह है कि तीनों सेना प्रमुखों की नियुक्ति पिछले पांच महीनों में की गई है।

Comments are closed.