यूक्रेन में जंग लड़ने की ख्वाहिश, विवेक रामास्वामी व निक्की हेली का समर्थक; ट्रंप पर AK-47 तानने वाला कौन?
डोनाल्ड ट्रंप की ओर AK-47 तानने वाला शख्स है ब्रायन सिवेन (Bryan Siwen)। वह यूक्रेन का समर्थक और ट्रंप का कट्टर आलोचक है। ब्रायन सिवेन ने राष्ट्रपति चुनाव में विवेक रामास्वामी और निक्की हेली का समर्थन किया था, लेकिन अब दोनों नेता चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसके अलावा, ब्रायन सिवेन ने तुलसी गब्बार्ड को दान भी दिया है और वह वामपंथी विचारधारा से भी प्रेरित है।
डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के बाहर गोलीबारी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के बाहर रविवार को दोपहर करीब दो बजे गोलीबारी की घटना घटी। इस घटना में ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं। मामले की जांच अमेरिका की सीक्रेट सर्विस एजेंसी द्वारा की जा रही है।
Comments are closed.