फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट: शाहरुख बने सबसे बड़े टैक्सपेयिंग सेलेब – 92 करोड़ टैक्स जमा, टॉप-5 में अमिताभ और सलमान; खिलाड़ियों में विराट नंबर 1
शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरते हुए भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब का स्थान हासिल किया है। फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की, जिसमें किंग खान शीर्ष पर हैं।
इस लिस्ट में उनके बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय का स्थान है, जिन्होंने 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा। टॉप-5 में अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों की श्रेणी में विराट कोहली सबसे आगे हैं।
आमिर खान टैक्स देने के मामले में करीना कपूर, कपिल शर्मा और पंकज त्रिपाठी से भी पीछे हैं। पंकज त्रिपाठी ने 11 करोड़ और आमिर ने 10 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। वहीं, अक्षय कुमार इस साल की टॉप-20 लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
Comments are closed.