News around you

हरतेक फाउन्डेशन ने नशा-मुक्त आज़ादी पर इंटर-स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की

मोहाली: हरतेक ग्रुप की सीएसआर शाखा हरतेक फाउन्डेशन ने भारत के 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर इंटर-स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। गवर्नमेन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल, गांव बकरपुर, ज़िला मोहाली, पंजाब में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था ‘नशे की लत से आज़ादी’।

उच्च माध्यमिक कक्षाओं के 100 से अधिक छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हरतेक फाउन्डेशन ने प्रतियोगिता के लिए ज़रूरी सामग्री जैसे शीट और कलर्स इत्यादि मुहैया कराए। जजों के पैनल में अध्यापकों के साथ हरतेक फाउन्डेशन के सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों की रचनात्मकता, विषय की प्रासंगिकता और समग्र प्रभाव का मूल्यांकन किया।

इस गतिविधि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मिस कीर्ति हरतेक सिंह, चेयरपर्सन, हरतेक फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘भारत के 78वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सच्ची आज़ादी की भावना को समझना ज़रूरी है; हमारे प्रयास हमें उन सामाजिक बाधाओं से आज़ाद करते हैं जो हमें आगे बढ़ने से, कुछ नया करने से रोकती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम छात्रों को नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरुक और सशक्त बनाना चाहते हैं।’’

कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रविष्टियों को फाउन्डेशन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कलात्मक कौशल को बढ़ावा देना और साथ ही उन्हें नशा मुक्त जीवन के महत्व पर जागरुक बनाना भी था। इस गतिविधि में युवा छात्रों को शामिल कर फाउन्डेशन उनके स्वस्थ, सुरक्षित एवं समृद्ध जीवन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।                                                                   (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.