News around you

लखनऊ में चुनावी नतीजों के बाद 8500 रुपए लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंची महिलाएं

Lucknow: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 292 सीटों जीतकर देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से महिलाओं के लिए सालाना 1 लाख रुपए देने का चुनावी वादा किया गया था।

अब जब नतीजे सामने आ चुके हैं तब कुछ महिलाएं इकट्ठा होकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची और वादे को पूरा करने की मांग की। साथ ही कहा कि हम तो वोट से पहले किए गए वादे को पूरा करने की मांग को लेकर यहां आए हैं। कांग्रेस दफ्तर के बाहर कई मुस्लिम महिलाएं इकट्ठा हुईं।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता सी पी राय का कहना है की जो महिलाएं आईं हमें अच्छा लगा कि उन्हें हमसे उम्मीद है इसलिए आईं और जैसे ही सरकार बनेगी तो हमने उनसे जो भी वादा किया है वो पूरा करेंगे लेकिन अभी तो सरकार ही नहीं बनी है।

हालांकि, कांग्रेस भी सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर पाई। लेकिन नतीजे आने के अगले दिन बुधवार को यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ लेकर पहुंच गईं। इस दौरान कई महिलाओं ने कांग्रेस का गारंटी कार्ड भी जमा किया, जो उन्हें पहले ही उन्हें मिल चुका था। कुछ महिलाओं का दावा है कि उन्हें गारंटी कार्ड भरकर जमा करने के बाद कांग्रेस दफ्तर से रसीद भी मिली है।

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के एक दिन बाद बुधवार (5 जून) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्जनों मुस्लिम महिलाएं ‘कांग्रेस गारंटी कार्ड’ भरकर पार्टी दफ्तर पहुंच गईं। दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘गारंटी कार्ड’ जारी कर हर गरीब परिवार की महिला मुखिया को सलाना 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।‌ 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित आए हैं, क्योंकि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन ने एग्जिट पोल के आधार पर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे बीजेपी 300 अंकों की सीमा को पार करने से चूक गई।

You might also like

Comments are closed.