News around you

भारतीय पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ कर बनाया नया रिकॉर्ड

6 दिन में एवरेस्ट की ऊंचाई को फतह किया

*Fake to Real : भारतीय पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ कर नया रिकॉर्ड बनाया है. नरेंद्र ने महज 6 दिन में एवरेस्ट की ऊंचाई को फतह किया और सबसे कम समय में एवरेस्ट पर चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है. नरेंद्र यादव ने अपने इस एवरेस्ट अभियान का नाम ‘आजादी

का अमृत महोत्सव- सबसे तेज एवरेस्ट अभियान 2022’ रखा. नरेंद्र ने बताया कि बीते 20 मई को परमिट मिलने के बाद उन्होंने अपना अभियान शुरू किया. 21 मई को हेलीकॉप्टर से सीधे बेस कैम्प पहूंचे. 22 मई को रात एक बजे कैंप दो के लिए निकले और शिविर दो में 2 दिन आराम करने के बाद नरेंद्र 25 मई को शिविर तीन पहुंचे.अगले दिन यानी 26 मई को नरेंद्र तड़के चार बजे कैंप के लिए रवाना हुए और दोपहर 2 बजे तक कैंप चार पहुंच गए. कुछ घंटों के आराम के बाद रात 9:30 बजे अंतिम शिखर के लिए रवाना हुए और 27 मई की सुबह 5 बजकर 02 मिनट पर आखिरकार नरेंद्र ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया. नरेंद्र ने वहां राष्ट्रगान गाकर आजादी के अमृत का जश्न मनाया और इस अभियान को रेजंगला युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया. नरेंद्र कहते हैं कि मुझे अपना लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई !

—————–

*The young mountaineer, Narendra Singh Yadav was accused of Faking accent to Mount Everest in 2016, when he put up some pics on Social media. He was among the climbers banned by Nepalese mountaineering authorities.  Then, inspired by the spirit of India’s ‘Azadi ka Amrit Mahotsava’, this year, he resolved to prove his skill and set up a record of sorts, conquering the world’s highest Mount for real and achieved the record. (Hindi details Credits- Good News Today)

#Mount Everest, #Azadi ka Amrit Mahotsav

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.